Monday, 13 June 2016

Positive think,ideas,motivation story:सकारात्मक सोच, विचार...

*सकारात्मक सोच*
एक राजा के पास कई🐎 घोडे थे,
लेकिन
एक घोडा बहुत शक्तिशाली था,
बहुत आज्ञाकारी,
समझदार व युद्ध-कौशल में निपुण था।
बहुत से युद्धों में वह भेजा गया था
और वह राजा को विजय दिलाकर वापस लौटा था,
इसलिए वह महाराज का सबसे प्रिय घोडा था।
🐎🐎🐎🐎🐎🐎🐎🐎समय गुजरता गया ...
और एक समय ऐसा भी आया,
जब वह वृद्ध दिखने लगा।
अब वह पहले की तरह कार्य नहीं कर पाता था।🐎🐎🐎🐎🐎🐎🐎🐎🐎🐎🐎🐎🐎
इसलिए अब राजा उसे युद्ध क्षेत्र में भी नहीं भेजते थे।
एक दिन वह नदी में जल पीने के लिए गया, लेकिन वहीं कीचड़ में उसका पैर धँस गया और फिर धँसता ही चला गया।
उस घोडे ने बहुत कोशिश की,
लेकिन वह उस कीचड़ से स्वयं को नहीं निकाल पाया।
उसकी चिंघाड़ने की आवाज से लोगों को यह पता चल गया कि वह घोडा संकट में है।
घोडे के फँसने का समाचार राजा तक भी पहुँचा।
राजा समेत सभी लोग घोडे के आसपास इक्कठा हो गए और विभिन्न प्रकार के शारीरिक प्रयत्न उसे निकालने के लिए करने लगे।
जब बहुत देर तक प्रयास करने के उपरांत कोई मार्ग नहीं निकला तो 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂राजा ने अपने सबसे अनुभवी मंत्री को बुलवाया।
मंत्री ने आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर राजा को सुझाव दिया कि नदी के चारों और युद्ध के नगाड़े बजाए जाएँ।
सुनने वालोँ को विचित्र लगा कि भला नगाड़े बजाने से वह फँसा हुआ घोडा बाहर कैसे निकलेगा, जो अनेक व्यक्तियों के शारीरिक प्रयत्न से बाहर निकल नहीं पाया।
आश्चर्यजनक रूप से जैसे ही युद्ध के नगाड़े बजने प्रारंभ हुए, वैसे ही उस मृतप्राय घोडे के हाव-भाव में परिवर्तन आने लगा।
पहले तो वह धीरे-धीरे करके खड़ा हुआ और फिर सबको हतप्रभ करते हुए स्वयं ही कीचड़ से बाहर निकल आया।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂अब मंत्री ने सबको स्पष्ट किया कि घोडे की शारीरिक क्षमता में कमी नहीं थी, आवश्यकता मात्र उसके अंदर उत्साह के संचार करने की थी।
धोडे की इस कहानी से यह स्पष्ट होता है कि यदि हमारे मन में एक बार उत्साह – उमंग जाग जाए तो फिर हमें कार्य करने की ऊर्जा स्वतः ही मिलने लगती है और कार्य के प्रति उत्साह का मनुष्य की उम्र से कोई संबंध नहीं रह जाता।🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
जीवन में उत्साह बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि मनुष्य सकारात्मक चिंतन बनाए रखे और निराशा को हावी न होने दे।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿कभी – कभी निरंतर मिलने वाली असफलताओं से व्यक्ति यह मान लेता है कि अब वह पहले की तरह कार्य नहीं कर सकता, लेकिन यह पूर्ण सच नहीं है.
🐎🐎🐎🐎🐎🐎🐎🐎
" सकारात्मक सोच ही आदमी को "आदमी" बनाती है....उसे अपनी मंज़िल तक ले जाती है। "🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.

Recent Posts

Unordered List

Pages

Theme Support