Thursday, 16 June 2016

Friendship story, relation between both friends: दोस्तो की कहानी...

Do dosto ki story:-
एक लड़का और लड़की दोनों दोस्त थे,
लड़की लड़के को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती थी,
वो लड़की उस लड़के को हमेशा मैसेज भेजती थी
लेकिन लड़का उसको सिर्फ एक दोस्त समझता था                   एक रात लड़के के मोबाईल पर मैसेज आया .
लड़के ने सोचा .
उसी लड़की का होगा और बिना मेसेज पढ़े ही सो गया ..
सुबह जब लड़के ने लड़की के नंबर पर फोन किया तो फोन उसकी दीदी ने उठाया
और बताया की उस लड़की का रात को एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गयी है.
लड़के ने तुरंत वो मैसेज पढ़ा
जिसमे लिखा था
तुम्हारे घर के सामने वाली रोड पर मेरा एक्सीडेंट हो गया है.
प्लीज मेरी मदद करो,
मेरी हालत बहुत गंभीर है, मैं उट भी नही सकती हुं,
मुझे तुम्हारी मदद की जरूरत है..
.
वस इतने मे तो लडके के पैरो तले सें जमीन खिसक गइ, बो यदि उस मेसेज को पड लेता तो सायद जान वच जाती याद रखना दोस्तों कभी भी किसी का फोन या मैसेज आये
उसको उसी वक्त रीशिव करो
..
...
हो सकता है आपके दो पल ..
किसी की जिन्दगी बन जाए.....कुछ दिल पे लग जाये तो कृपया आगे जरूर शेयर करे.!!!

Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.

Recent Posts

Unordered List

Pages

Theme Support