Showing posts with label Top News Of Rain In Hindi today. Show all posts
Showing posts with label Top News Of Rain In Hindi today. Show all posts
Saturday, 2 July 2016
Top news of rain in hindi today 02/07/2016
गंगा में डूब रहे 6 लोग बचाए गए दो लापता है दोस्तों यूपी के फारुखाबाद मैं गंगा नहाने गए आठ युवक अचानक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे जिनमें से 6 को बचा लिया गया है जबकि दो युवकों की तलाश जारी है सुरक्षाकर्मी उन दो युवकों को काफी समय से ढूंढ रहे हैं उनका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है छह में से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है सभी को पास की लोहिया अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है इन युवकों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले दो लोग हैं यह पास ही में नाव चला रहे थे जिनके नाम है उमेश सिंह और सलीब भाई आगे की न्यूज़ यह है उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से 30 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है जिनके परिवार वाले बहुत ही परेशान है वही 70 मवेशी दब गए हैं और 33 गौशालाएं ध्वस्त हो गई है एक बड़े पैमाने पर कृषि भूमि तबाह हो चुकी है वहीं अलकनंदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ चुका है सुनने में आया है कि पिथौरागढ़ में भी कई जगह बादल फटे हैं और ऋषिकेश बद्रीनाथ का हाइवे बंद हो चुका है यहां सुबह से भारी बारिश हो रही है mp में हो रही झमाझम बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है खरगोन जिले में भी बंधानी नदी का जलस्तर काफी ऊपर बढ़ चुका है पानी पुल के ऊपर बहने भी लगा है गोवा की बात करें तो मुसलाधार बारिश से जहाज डूब चुका है गोवा के वास्को में मूसलाधार बारिश की वजह से मोरमुगाओं र्पोट ट्रस्ट के पास खड़ा एक जहाज समुद्र में डूब गया है इससे पहले यह जहाज पानी के जाने के पहले खतरनाक ढंग से एक और झुक गया था भारतीय तटरक्षक और पुलिस के कई जवान इसे बचाने में लग गई थी बताया जा रहा है कि यह जहाज सहारा इंडिया का था जो कि ट्रिनिटी लेजर को दिया गया था उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों में कल बारिश हुई मछुआरों को दक्षिणी ओड़िशा के निकट समुद्र में जाने पर सावधान रहने की सलाह दी गई है उधर तेलंगाना के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में गरज के साथ भारी बारिश हुई है हिमाचल प्रदेश में निचले पर्वतीय इलाकों में मानसून सक्रिय है राज्य में कल भारी बारिश हुई और दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में कमी आई है छत्तीसगढ़ के रायपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है यह घटना बहुधा बाजार के शुक्ली गांव की है यह 6 लोग खेत में खड़े थे जिनमें दो लोग बज चुके हैं जिनको अस्पताल एडमिट करा दिया गया है और 4 लोगों की तुरंत मौत हो चुकी है यह थी आज की न्यूज़ धन्यवाद